मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जादू-टोना के शक में हत्या, दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट - आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बैतूल जिले में एक दामाद ने ससुराल पहुंचकर अपनी सास की हत्या कर दी. आरोपी को सास पर जादू टोना करने का शक था. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Son-in-law murdered mother-in-law
दामाद ने की सास हत्या

By

Published : Jul 3, 2020, 10:52 PM IST

बैतूल। जिले में दामाद ने अपनी सास की हत्या महज इसलिए कर दी क्योंकि उसे सास पर जादू-टोना करने का शक था. मामला जिले के भैसदेही थाने का है, जहां थपोड़ा गांव में जादू टोने के शक में एक दामाद ने अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भैसदेही के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, हत्या का आरोप फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है.

दामाद ने की सास की हत्या

जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रकाश को यह शक था कि उसकी पत्नी ने सास के कहने पर ही घर छोड़ दिया है. पत्नी के मायके चले जाने के बाद से ही आरोपी परेशान चल रहा था. शुक्रवार सुबह मौका मिलते ही आरोपी प्रकाश अपनी सास के घर पहुंचा और उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. सास को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details