मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक गांव के लोग इस परिवार का बहिष्कार कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने रेप की शिकायत दर्ज कराई

बैतूल के एक गांव में मानवता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें समाज की मानसिक संकीर्णता का पता लगता है. जिले के एक गांव में लोगों ने एक परिवार से बात करना सिर्फ इसलिए बंद कर दिया क्योंकि, परिवार ने रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Sp office
पुलिस अधीक्षक कार्यालय

By

Published : Oct 16, 2020, 5:00 PM IST

बैतूल। जिले के एक गांव में रेप की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एक परिवार रूढ़ीवादी सोच का दंश झेल रहा है, उस गांव के लोगों ने पीड़ित परिवार को सामाजिक बहिष्कार करने की सजा दी है. इस मामले में पीड़ित परिवार की एक महिला ने एसपी सिमाला प्रसाद से शिकायत की, जिसके बाद महिला सेल की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी.

डीएसपी संतोष पटेल ने बताया 18 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में आरोपी युवक ने नाबालिग से रेप किया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था. आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर आया है. उसके गांव में आने के बाद गांव के ग्रामीण एकजुट हो गए और पीड़ित के परिवार पर FIR वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं.

शिकायत में पीड़िता की मां ने एसपी को बताया कि गांव के लोग उससे बात नहीं करते हैं. गांव की बैठक में भी उसे आमंत्रित नहीं किया जाता. उसके परिवार का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार कर दिया है. डीएसपी ने बताया शिकायत पर महिला सेल प्रभारी कविता नागवंशी सहित अन्य टीम ने गांव में जाकर ग्रामीणों को समझाइश दी है, उन्होंने बताया कि यदि ग्रामीणों का यही रवैया रहा तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details