बैतूल। पिछले कई महीनों से पेंडिंग पड़ी हुई कई गंभीर वारदातों से एक के बाद एक बैतूल पुलिस पर्दा उठाते जा रही है. पिछले कुछ दिनों में कई घटनाओं के खुलासे देखने को मिले हैं. दो माह पुराने ऐसे ही एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
बैतूल पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद
बैतूल में हत्या के 6 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. आरोपियों ने एक शख्स की गमछे से गला घोंटकर हत्या की थी, जिन्होंने अपना जुर्म कुबुला है.
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि मृतक की जेब से मिले कुछ मोबाइल नंबर और फोटो के आधार पर महिला और उसके भाई संतराम धुर्वे से जब पूछताछ शुरू की तो संतराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसके और मृतक राजेश सलामें के बीच आपसी रंजिश चल रही थी और वह मुझे मारना चाहता था. इस संबंध में संतराम द्वारा यह बात अपने बहनोई मणिराम परते, राजेश परते, संतोष उइके, पंचम, अनिल सुनील और अशोक को बताई, जिसके बाद हत्या की साजिश रचकर राजेश को बुलाया और गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी आरोपियों ने मिलकर राजेश की लाश को जंगल में छुपा दिया, इस प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ के बाद धारा 120 बढ़ाई गई.
बता दें, 27 जून को आशापुर खंडवा रोड पर स्थित जंगलों में एक अज्ञात पुरुष की जमीन में दबी हुई सड़ी गली लाश मिली थी. जिसके बाद चिचौली थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आरोपियों की धरपकड़ के लिए दल बल गठित किया गया. पुलिस द्वारा मृतक की जेब से मिले कुछ मोबाइल नंबर और फोटो के आधार पर जांच शुरू की गई. मृतक की जेब से एक महिला का फोटो मिला. उसके बाद इस महिला के संबंध में जानकारी जुटाते हुए पुलिस बकइखेड़ी गांव पहुंची और महिला से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो गया.