बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा के पास के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रहे आदिवासी दंपत्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी में कार्यरत राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF) के जवानों पर लगा है. आदिवासी दंपत्ति के साथ मारपीट और पति से पत्नी के पैर पढ़वाकर वीडियो बनाने जैसी घटना से आदिवसी समाज संगठन में आक्रोश का माहौल है. दंपत्ति ने मामले की शिकायत थाने में की है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने दंपत्ति का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में मेडिकल कराया है.
पिटाई से आई शरीर में सुजन
घोड़ाडोंगरी तहसील के बरेलीपार गांव के रहने वाले पीड़ित दिनेश सरियाम ने बताया कि वह उसकी पत्नी सेवंती, तवा वन कोयला खदान और निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बीच तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे. मौके पर एक कटा पेड़ देख एक सिविल ड्रेस पर व्यक्ति आया. पूछताछ की और फिर कॉल लगाकर एसआईएसएफ के जवानों को बुला लिया. आदिवासी दंपत्ति कुछ समझ पाते तब तक चार लोगों ने डंडे से मारना शुरू कर दियाय कूल्हे पर इतने लाठियां मारी की, सूजन आ गई.
कितने में होगा Black fungus का इलाज ? HC करेगा तय, अस्पताल ने बताया 50 लाख का खर्चा