बैतूल।लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद प्रशासन ने दुकानें खोलने की इजाजत दी है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और करवाना सबसे जरूरी है. इसके लिए बैतूल के एक दुकानदार ने अनोखा तरीका अपनाया है. दुकान में अंदर आने से पहले यहां ग्राहक को सेनेटाइज तो किया ही जाता है. जबिक एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए छाते का इस्तेमाल किया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दुकानदार ने अपनाया अनोखा तरीका
बैतूल में दुकान पर भीड़ न बड़े और ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेसिंग बनी रहे, इसके लिए एक दुकानदार ने अनोखा तरीका अपनाया है. दुकानदार ने ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए छाते का इस्तेमाल शुरु किया, ताकि दो लोगों को बीच दूरी बनी रही.
बैतूल के कोठीबाजार में जैस ही दुकाने खुलीं छाते थामे खरीददारों को देखकर हर कोई हैरान रह गया. लेकिन माजरा तब समझ में आया जब दुकानदार ने छाते को सोशल डिस्टेसिंग की वजह बताई. जिसकी अब सभी तारीफ कर रहे हैं. दुकानदार मोइज बोहरा ने बताया कि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिय उन्हें यह तरीका अच्छा लगा. इसलिए वे इस पर काम करा रहे हैं.
मोइज ने दुकान के बाहर पांच छाते रखे हैं. जैसे ही कोई ग्राहक आता है, सबसे पहले उसके हाथ सेनेटाइज कर दिए जाते है और छाता खोलकर ही उसे अंदर आने दिया जाता है. इससे दो ग्राहकों के बीच एक मीटर से ज्यादा की दूरी हो जाती है. दुकानदार के इस तरीके दूसरे लोग भी अपना रहे हैं.