बैतूल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिल्लौर में आमसभा को संबोधित किया. पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता कर्ज माफी को लेकर ढ़ोल पीट रहे हैं कि दो घंटे में कर्ज माफ कर दिया. यदि किसानों का कर्जा माफ करना है तो किसानों ने जिस बैंक से कर्जा लिया है कांग्रेस सरकार उसी बैंकों में पैसा भर दे. कर्जा माफ हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि जब इनकम टैक्स ने छापा मारा तो नोटों की बोरियों में इतने नोट निकले कि आदमी नहीं बल्कि मशीनें भी गिन-गिन कर थक गई. छापे में दो सौ 81 करोड़ रुपये मिले. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि "कांग्रेस तेरी गजब गति चार महीने में ही अरबपति". शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने मेरे प्रदेश को लूट लिया. पंद्रह साल के भूखे डकैत टूट पड़े मेरे प्रदेश पर. मुझे गम इस बात का नहीं है कि मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं. बल्कि इस बात का गम है कि मैंने इस प्रदेश को बड़ी मेहनत से संवारा था.