मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिव'राज' के 100 दिन: पुतला दहन में हुई झड़प, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बैतूल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेसियों ने पुतला जलाया और सरकार के 100 दिन पूरे होने पर काला दिवस मनाया. पुतला दहन के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है.

By

Published : Jun 30, 2020, 7:43 PM IST

congress fired mannequin of shivraj
शिवराज का पुतला जलाते कांग्रेसी

बैतूल। जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुतला दहन करने के दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच पुतले को लेकर झड़प हो गई. खींचतान के बाद पुतले को खींचकर कांग्रेसियों ने फूंक दिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं मुलताई में पुलिस सीएम का पुतला छीनने में सफल हुई तो कांग्रेसियों ने छुपा कर रखा दूसरा पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता

बैतूल में जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर इस दिन को काला दिवस बताते हुए शहर में उल्टा बाजा बजाते हुए रैली निकाली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लेकिन इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. लल्ली चौक पर जैसे ही कांग्रेसी पुतला लेकर पहुंचे तो पुतले को छीनने के लिए पुलिस भी सक्रिय हो गई. कुछ देर पुलिस और कांग्रेसियों में पुतले को लेकर खींचातानी भी हुई, बाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुतला छीनकर उसे जला दिया.

कांग्रेस का कहना है, 'जिस तरह भाजपा ने कांग्रेस की जनादेश वाली सरकार को गिराकर भाजपा की सरकार बनाई है, वह लोकतंत्र की हत्या है. भाजपा सरकार के इन 100 दिनों में प्रदेश की जनता बहुत परेशान हुई है. हर जगह महंगाई का बोल बाला है. पेट्रोल-डीजल महंगा है, बिजली बिल बढ़ कर आ रहे हैं. हर तरफ महंगाई की मार से जनता परेशान है. मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, प्रदेश का विकास ठप पड़ गया है और भ्रष्टाचार भी बढ़ गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details