मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के इस शहर में टेंपरेचर पहुंचा जीरो के करीब, पेड़ों पर जमने लगी बर्फ की परतें! IMD ने जारी किया मौसम का अलर्ट

उत्तर भारत में बर्फबारी और शीतलहर से एमपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, साथ ही ठिठुरन भी बढ़ गई है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी (pachamarhi freezing tempreture) समेत कुछ शहरों में टेंपरेचर जीरो डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. यहां पेड़ों की पत्तियों पर बर्फ जमने लगी है.

Cold wave in MP
मध्य प्रदेश में ठंड से पत्तों पर जमा पानी

By

Published : Jan 28, 2022, 1:55 PM IST

बैतूल/होशंगाबाद।उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश में ठंड का सितम लगातार जारी है. राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में ठंड की वजह से भारी परेशानी हो रही है. जिले में रोजाना तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से ठंड अपनी चरम पर है. पिछले चार दिनों में ठंड ने कहर बरपाया है. गुरुवार की रात सबसे ज्यादा ठंड पड़ी है. इसकी वजह से मिनी पचमढ़ी कहे जाने वाले बैतूल में पारा 2 डिग्री के करीब जा पहुंचा. (MP weather Update) (Cold wave in MP)

मध्य प्रदेश में ठंड से पत्तों पर जमा पानी

पचमढ़ी में सर्दी का सितम

पचमढ़ी में भी इस सीजन में दूसरी बार सर्दी और तेज ठिठुरन का एहसास शुक्रवार सुबह और गुरुवार रात को हुआ. गुरुवार आधी रात को तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं दिन का तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में होशंगाबाद का तापमान दिन का 22.9 डिग्री और रात का तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया. ठंड की वजह से आम लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

सब्जियों को इस ठंड में काफी नुकसान

ठंड की वजह से खेतों में लगी सब्जियों और मैदानी क्षेत्रों में पत्तों पर पड़े पानी जम रहे हैं. बैतूल बाजार के किसान धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि रात को पड़ी कड़ाके की ठंड से खेतों में पानी जम गया. इस ठंड से गेंहू की फसल को बहुत फायदा पहुंचा है, लेकिन चना और मटर की फसल को नुकसान होने की आशंका है. सब्जियों के पत्तों पर जमे बर्फ की वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

MP में अगले दो दिन जारी रहेगा भीषण ठंड और शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

दो दिन और कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका (MP IMD weather alert)

भोपाल स्थित मौसम विभाग ने किसानों के लिए चेतावनी जारी की है. बैतूल, होशंगाबद समेत आस पास में कुछ जिलों में अगले 2 दिनों तक शीतलहर चलेगी. कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक विजय वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग ने दो दिन और कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है. हालांकि इस ठंड़ का दूसरा पहलू यह भी है कि सैलानियों की चांदी हो गई है. पचमढ़ी और आस पास के हिल स्टेशन्स पर घूमने का मजा दोगुना हो गया है. पर्यटक मौसम का खूब आनन्द ले रहे हैंं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details