बैतूल। जिले के सेहरा गांव में टैंक में गिरने से सात साल के एक मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान की किश्त नहीं मिलने से बन रहा एक टैंक खुला पड़ा था. इसी में खेलते वक्त मासूम गिर गया. जिसकी मौत हो गई.
प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त नहीं मिलने से अधूरा पड़ा था टैंक, मासूम की डूबकर हुई मौत - seven year child died in betul
बैतूल के सेहरा गांव में एक नाबालिग की अधूर पड़े मकान के टैंक में डूबने से मौत हो गई. नाबालिग के पिता ने ग्राम पंचायत सचिव पर किश्त में देरी करने का आरोप लगाया है. जिसके चलते वह टैंक को ढकवा नहीं पाया.
नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त नहीं मिलने से उसका मकान अधूरा पड़ा था. जिसके चलते रात को टैंक में गिरने से उसके बच्चे की मौत हो गई. नाबालिग के पिता ने कहा कि वह ग्राम पंचायत सचिव और अधिकारियों से कई बार मकान कि किश्त के लिए कह चुका है, लेकिन जिम्मेदार उसे आश्वासन देकर नजरअंदाज करते रहे.
पुलिस का कहना है कि सेहरा गांव में टैंक में डूबने से बच्चे की मौत की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.