बैतूल।सिर कुचले शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस को 15 जून को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश ग्राम बयावाड़ी में संजय पात्रीकर के खेत के पास नाली में पड़ा है. उसका चेहरा क्षत-विक्षत है. सूचना पर बैतूल बाजार पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की. विवेचना में पाया गया कि अज्ञात मृतक के साथ किसी ने मारपीट कर हत्या के बाद शव नाली में छिपा दिया.
पहचान छिपाने के लिए सिर कुचला :मृतक का पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचल दिया. पुलिस द्वारा मृतक की पहचान फगन पिता नत्थू उइके उम्र 45 वर्ष निवासी देवपुर कोटमी के रूप में की गई. पड़ताल में यह बात सामने आई कि फगन की हत्या बुद्धो बाई पत्नी मुन्ना नर्रे उम्र 48 वर्ष, नीलेश उर्फ रोहित उम्र 20 वर्ष, करण पिता मुन्ना नर्रे उम्र 20 वर्ष निवासी तथा एक बाल अपचारी द्वारा की गई है.