मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतुल जिले में कोरोना से दूसरी मौत, अब तक 175 संक्रमित - number of infected patients 175

बैतूल जिले में कोरोना संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है, संक्रमित मरीजों की संख्या 175 है.

Second death due to corona in betul
बैतूल

By

Published : Jul 22, 2020, 7:35 AM IST

बैतूल। जिले के सारनी के शोभापुर कॉलोनी के 56 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान भोपाल एम्स में मौत हो गई. इसकी जानकारी एसडीएम शाहपुर राधेश्याम बघेल ने दी है, जिले में कोरोना से ये दूसरी मौत है. इस व्यक्ति की रिपोर्ट 7 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आई थी, ये शोभापुर में टिफिन सेंटर का संचालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. बीपी, शुगर और निमोनिया की वजह से इलाज के लिए घोड़ाडोंगरी से बैतूल, फिर बैतूल से भोपाल रेफर किया गया था.

मंगलवार रात संक्रमित की मौत होने से संबंधित जानकारी परिजनों को मिली. वहीं नगर पालिका परिषद सारनी के वार्ड में कोरोना से पहली मौत होने से लोगों में दहशत का माहौल है, हालांकि इससे पहले एक महिला की भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.

जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 175 हो गई है, वहीं जिले में 111 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि जिले में मरने वालों की संख्या 2 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details