बैतूल। जिले के मुलताई तहसील में पदस्थ एक एसडीओ की दंबगई का मामला सामने आया है. जहां उन्होंने एक ट्रक ड्राईवर से जांच के नाम पर उसके लाइसेंस, मोबाइल, रुपये जब्त कर लिए. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह इस मामले की शिकायत हर जगह कर चुका हैं लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. पुलिस एसडीओ को ढूढ़ने में लगी है.
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह 11 सितंबर को खंडवा से बैतूल जिले के सांईखेड़ा नमक से भरा ट्रक लेकर आया था. लेकिन करजगांव के यहां उसका ट्रक कीचड़ में फंस गया. जिसे वह अगले दिन जेसीबी की मदद से निकलवा रहा था. तभी तभी मुलताई पीडब्लूडी के अधिकारी एनआर राठौर आये और गाली गलौज करते हुए मुझे मारने लगे. जबकि उन्होंने लाइसेंस ,मोबाइल और गाड़ी भी छीन ली. ड्राइवर ने बताया कि एसडीओ उसे और उसे और उसके साथी को दिनभर कार में घुमाते रहे. जबकि उन्होंने उसकी चीचें भी नहीं लोटाई वह पिछले 13 दिनों से परेशान है.