मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसडीओ की दबंगई, सरकारी ड्राइवर को मोबाइल, लाइसेंस और पैसे लेकर हुआ गायब, धरने पर बैठे दंपत्ति - मुलताई

बैतूल जिले के मुलताई में पदस्थ एक एसडीओ ने एक ट्रक ड्राइवर से बिना वजह उसके मोबाइल, लाइसेंस और पैसे छीन लिए. जिसके चलते एसडीओ पिछले आठ दिनों से अपनी पत्नी के साथ धरने पर बैठा है.

धरने पर बैठा ड्राइवर का परिवार

By

Published : Sep 23, 2019, 6:50 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 8:20 PM IST

बैतूल। जिले के मुलताई तहसील में पदस्थ एक एसडीओ की दंबगई का मामला सामने आया है. जहां उन्होंने एक ट्रक ड्राईवर से जांच के नाम पर उसके लाइसेंस, मोबाइल, रुपये जब्त कर लिए. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह इस मामले की शिकायत हर जगह कर चुका हैं लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. पुलिस एसडीओ को ढूढ़ने में लगी है.

एसडीओ की दबंगई

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह 11 सितंबर को खंडवा से बैतूल जिले के सांईखेड़ा नमक से भरा ट्रक लेकर आया था. लेकिन करजगांव के यहां उसका ट्रक कीचड़ में फंस गया. जिसे वह अगले दिन जेसीबी की मदद से निकलवा रहा था. तभी तभी मुलताई पीडब्लूडी के अधिकारी एनआर राठौर आये और गाली गलौज करते हुए मुझे मारने लगे. जबकि उन्होंने लाइसेंस ,मोबाइल और गाड़ी भी छीन ली. ड्राइवर ने बताया कि एसडीओ उसे और उसे और उसके साथी को दिनभर कार में घुमाते रहे. जबकि उन्होंने उसकी चीचें भी नहीं लोटाई वह पिछले 13 दिनों से परेशान है.

ड्राईवर ने मामले की शिकायत मुलताई थाने ओर एसडीएम से की है. लेकिन अभी तक मामले में किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई है. शिकायत देने के बाद अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने पर ड्राइवर ने मंत्री सुखदेव पांस से भी मामले की शिकायत की है. मंत्री ने मामले में एसडीओ ढूढ़ने के लिए अपने निजी सचिव को भी भेजा था. लेकिन एसडीओ मिले नहीं.

इधर ट्रक ड्राइवर का चार दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला तो उसकी पत्नी उसे ढूढ़ते हुए मुलताई पहुच गई. दोनों पिछले आठ दिनों से पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में धरना दे रहे हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि एसडीओ की तलाश जारी है. वह अब तक सामने नहीं आए हैं. लेकिन एसडीओ के इस रवैये पर जिलेभर में चर्चा है. क्योंकि उन्होंने बिना किसी कारण यह कार्रवाई की है.

Last Updated : Sep 23, 2019, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details