बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा जलाशय सारनी में स्वच्छता अभियान के तहत तीन सौ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जलाशय में से कचरा निकाला. बैतूल, रानीपुर, घोड़ाडोंगरी सहित पूरे जिले भर से सैकड़ों की तादाद में सामाजिक कार्यकर्ता सुबह सारनी छठ घाट पर जुटे और श्रमदान में हिस्सा लिया. सामाजिक कार्यकर्ताओं में बड़ी संख्या महिलाओं की थी.
- दो घंटे तक किया श्रमदान
जिले के पर्यावरणविद मोहन नागर के आव्हान पर पिछले 21 फरवरी से सतपुड़ा जलाशय स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. सामाजिक श्रमदानियों ने दो घंटे तक श्रमदान किया. तकरीबन 30 ट्रॉली जलीय खरपतवार डेम से बाहर निकाला. कार्यकर्ताओं की मेहनत अब रंग लाने लगी है. तीन सप्ताह के प्रयास से जलाशय की सूरत अब बदलने लगी है. तीन सप्ताह पहले तक किसी मैदान की तरह दिखने वाले सतपुड़ा जलाशय एक बड़े हिस्से में पानी दिखाई देने लगा है.