मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कम दामों पर बिजली बनाने में सतपुड़ा पॉवर प्लांट आगे, इतने रूपये में तैयार होती है एक यूनिट बिजली

सस्ती बिजली बनाने में सतपुड़ा पॉवर प्लांट की पुरानी इकाइयों ने सिंगाजी पॉवर प्लांट को पीछे छोड़ दिया है.सतपुड़ा पॉवर प्लांट की पुरानी इकाइयों से पहले 3.6 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उत्पादन होता था, जो नई एमओडी में घटकर 2.73 पैसे हो गई है.

Satpura power plant providing cheap electricity
सतपुड़ा पॉवर प्लांट बना रहा सस्ती बिजली

By

Published : Oct 19, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 8:39 PM IST

बैतूल।मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने प्रदेश के बिजली घरों की एमओडी यानी मेरिट आर्डर डिस्पैच जारी की है. इसमें घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा पॉवर प्लांट सारणी की पुरानी विद्युत इकाइयों से बिजली उत्पादन लागत में जबरदस्त सुधार आया है.

नई एमओडी में सतपुड़ा पॉवर प्लांट की 4 पुराने बिजली इकाइयों से उत्पादन लागत में 33 पैसे प्रति यूनिट का सुधार हुआ है, जबकि नई इकाइयों से बिजली उत्पादन करना पहले के मुकाबले अब 13 पैसे सस्ता हो गया है. पुरानी इकाइयों से उत्पादन लागत में आए सुधार का असर हुआ है कि अब सिंगाजी, खंडवा को भी सतपुड़ा पॉवर प्लांट की पुरानी इकाइयों ने कहीं पीछे छोड़ दिया है.

सतपुड़ा पॉवर प्लांट बना रहा सस्ती बिजली
सतपुड़ा पॉवर प्लांट की पुरानी इकाइयों से पहले 3.6 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उत्पादन होता था, जो नई एमओडी में घटकर 2.73 पैसे हो गई है. इसी तरह नई विद्युत इकाइयों से पहले 2 रूपये 42 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उत्पादन होता था, जो घटकर 2 रूपये 29 पैसे प्रति यूनिट पर आ पहुंची है.

पढ़े:ग्वालियर में 8 रूपये की जगह अब 2 यूनिट में जल्द मिलेगी बिजली, प्राइवेट कंपनियों को भी लाभ

सिंगाजी पॉवर प्लांट खंडवा के फेज-01 की दो इकाइयों से पहले दो रूपये 87 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उत्पादन होती थी, जो नई एमओडी में 3 पैसे के सुधार के साथ दो रूपये 84 पैसे पर पहुंच गई है. वहीं फेज टू से बिजली उत्पादन में 2 पैसे का सुधार आया है. अब फेज टू से 2.86 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उत्पादन लिया जा रहा है. फिलहाल ये दोनों इकाइयां बंद है.

अमरकंटक पॉवर प्लांट से विद्युत उत्पादन लागत में 6 पैसे प्रति यूनिट का सुधार आया है. अब यहां की एक इकाई से एक रूपये 79 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उत्पादन हो रहा है. इसी तरह बिरसिंहपुर पॉवर प्लांट की 500 मेगावाट की इकाई से विद्युत उत्पादन में 3 पैसे का सुधार हुआ है. अब यहां 2.18 पैसे प्रति यूनिट बिजली बन रही है.



प्रदेश के पॉवर प्लांटों पर एक नजर

प्लांट उत्पादन कोल स्टॉक
सतपुड़ा 650 मेगावाट 3,97,000
बिरसिंगपुर 1160 मेगावाट 3,00,000
अमरकंटक 214 मेगावाट 63,000
श्री सिंगाजी 683 मेगावाट 8,40,000
Last Updated : Oct 19, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details