बैतूल।जिले के आमला-सारणी विधानसभा क्षेत्र के सारणी में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 21 अक्टूबर से बंद 200 मेगावाट की 6 नंबर यूनिट को चालू कर दिया है. इस यूनिट के चालू होने से सतपुड़ा का बिजली उत्पादन 640 मेगावाट के करीब पहुंच गया. वहीं 210 मेगावाट की इकाई बंद कर दी गई है.
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की क्षमता बढ़ी, अब 640 मेगावाट बिजली का हो रहा उत्पादन - मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी
सारणी में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 21 अक्टूबर से बंद 200 मेगावाट की 6 नंबर यूनिट को चालू कर दिया है. इस यूनिट के चालू होने से सतपुड़ा का बिजली उत्पादन 640 मेगावाट के करीब पहुंच गया है.
फिलहाल सतपुड़ा G-6, 10 और 11 नंबर इकाई से बिजली उत्पादन हो रहा है. अच्छी खबर यह है कि सतपुड़ा में अभी 3 लाख 22 हजार मैट्रिक टन से अधिक कोयले का भंडारण है. आगामी दिनों में बिजली की मांग बढ़ने पर कोयले की समस्या से राहत मिलेगी. प्रदेश में एक बार फिर बिजली की मांग बढ़ने लगी है. मंगलवार को प्रदेश में 14 हजार मेगावाट के करीब बिजली की मांग थी.
जानकारों का मानना है कि एक सप्ताह से बादल छाए हुए थे, और कई जिलों में बरसात भी हुई. इसके चलते बिजली की मांग में कमी आई थी. लेकिन 2 दिनों से मौसम साफ होने के चलते बिजली की मांग में एक बार फिर उछाल आया है. 10 से 13 नवंबर तक यानी कि 4 दिनों प्रदेश में 14 हजार मेगावाट से अधिक बिजली की मांग रही. प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली की मांग 2019 में 14 हजार 400 मेगावाट थी. इस साल नवंबर महीने में 14 हजार मेगावाट से अधिक डिमांड रहने से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल बिजली की मांग का नया रिकॉर्ड दर्ज होगा.