बैतूल। मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बैतूल में सराफा व्यापारी और ड्राइवर पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लुटेरे व्यापारी की जीप में रखे लाखों रुपये के जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए.
लुटेरों ने सराफा व्यापारी और ड्राइवर को चाकू से गोदा, लाखों रुपए के गहने लेकर फरार - Crime News
नकाबपोश बदमाश सराफा व्यापारी और ड्राइवर पर जानलेवा हमला कर लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गये. व्यापारी पर हुए इस हमले के बाद परिजनों ने रंजिश में वारदात का शक जताया है.
बताया जा रहा है कि शाहपुर निवासी सराफा व्यापारी दीपक सोनी अपनी जीप में ड्राइवर विनोद के साथ घर जा रहा था. रास्ते में पड़ने वाले मूढा के जंगल में तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने रास्ता रोक लिया और जीप में कोई जलती हुई चीज फेंक दी. लुटेरों ने इसके बाद व्यापारी और उसके ड्राइवर से मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने व्यापारी पर चाकू से कई हमले किये और जीप में रखे 10 किलो चांदी और करीब 50 ग्राम सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए.
वहीं दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है. व्यापारी पर हुए इस हमले के बाद परिजनों ने रंजिश में वारदात का शक जताया है. फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है.