शिवपुरी/बैतूल। शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र नेशनल हाइवे दीगोध गांव के पास बीते शाम एक बाइक चालक की बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई. इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार लक्खा पुत्र कमला आदिवासी निवासी अटलपुर उम्र 22 साल अपने गांव अटलपुर से लुकवासा की ओर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया. बदरवास थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. (Bike rider died on the spot in Shivpuri)
ट्रॉली का एक्सल टूटने से किसान हुआ जख्मीः एक अन्य खबर के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर फसल बेचने आया राजस्थान का किसान शिवपुरी जिले में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. किसान अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर घायल हो गया. घायल किसान को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार राजस्थान के कस्बाथाना का रहने वाला किसान देवी सिंह जाटव ट्रैक्टर ट्रॉली में सरसों भरकर कोलारस की कृषि उपज मंडी बेचने पहुंचा हुआ था. किसान मंडी से फसल बेच कर बीते रात वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान कोलारस के मानीपुरा क्षेत्र में मेलाग्राउंड के पास ट्रैक्टर का एक्सल टूटने के चलते वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. इस हादसे में किसान ट्रैक्टर के नीचे दब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसान को बाहर निकाला गया. किसान को पहले कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया किसान की हालत स्थिर बनी हुई है. (Trolley axle broke farmer injured)