बैतुल। बहुचर्चित चक्कर रोड कांड के फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए एसपी सीमाला प्रसाद ने सोमवार रात 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुताबिक पुलिस थाना गंज बैतूल के पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी पप्पू उर्फ शरद जायसवाल उम्र 45 साल निवासी बोडखी आमला व विनय कुमार उम्र 55 साल निवासी चक्कर रोड गोठी कॉलोनी घटना के बाद से फरार हैं.
नाबालिग को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने वाले आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित - Betul News
बहुचर्चित चक्कर रोड कांड के फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए एसपी सीमाला प्रसाद ने सोमवार रात 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
फरार आरोपियों के बारे में जो कोई व्यक्ति सूचना देगा, गिरफ्तार करेगा या करवाएगा अथवा सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके, उसे पांच-पांच हजार रूपए इनाम दिया जाएगा.
करीब देढ़ महीने पहले 17 वर्षीय किशोरी से चक्कर रोड स्थित मकान में बंधक बनाकर देह व्यापार करवाने की शिकायत की गई थी. पीड़िता के मुताबिक वह अपने परिजनों के साथ उप्र से अजमेर गई थी, जहां परिजनों से बिछड़ने के बाद जोया खान नाम की महिला ने उसे बैतूल में लाकर बेच दिया था. जहां किरण पंडाने एवं उसकी बेटी शीतल पंडाने ने चक्कर रोड बैतूल के मकान में बंधक बनाकर उससे देह व्यापार करवा रहे थे.