मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: घोडाडोंगरी तहसीलदार सहित राजस्व अमले ने ली कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की शपथ - Ghodadongri Tehsildar took oath

74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घोडाडोंगरी तहसील कार्यालय में तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा और राजस्व अमले ने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने की ली शपथ.

Ghodadongri Tehsildar Monika Vishwakarma hoisted the flag at the Tehsil office
घोडाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने तहसील कार्यालय में ध्वजारोहण किया

By

Published : Aug 16, 2020, 3:05 PM IST

बैतूल। देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घोडाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने तहसील कार्यालय में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद घोडाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, नायाब तहसीलदार वीरेंद्र उईके और आरआई पटवारी सहित राजस्व अमले ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की शपथ ली.

तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने बताया कि सहयोग से सुरक्षा अभियान आज देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर तहसील स्टाफ सहित सभी राजस्व अमले ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने, खुद को और अपने क्षेत्र में लोगों को मुंह पर मास्क, दुपट्टा, रूमाल या कपड़ा बांधकर घर से बाहर निकलने, घर के बाहर आपस में सोशल डिस्टेंसिंग की दूरी रखने और बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोने के लिए प्रेरित करने को लेकर शपथ ली.

कोरोना को लेकर किसी से कोई बुरा व्यवहार या भेदभाव न करें, सभी के साथ प्रेम और सहयोग का व्यवहार किया जाए. कोरोना से इस युद्ध में जो ढाल है जैसे- डॉक्टर , नर्स , अस्पताल कर्मी , पुलिस , सफाईकर्मी और मैदानी कार्यकर्ता का सहयोग, समर्थन और सम्मान करने की शपथ ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details