बैतूल। जिले में एक पूर्व सैनिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व सैनिक मुंबई से फ्लाइट के जरिए नागपुर आया था और वहां से अपनी दो साल की बेटी के साथ बाइक से बैतूल अपने गांव पहुंचा. वहीं सैनिक की ट्रेवल हिस्ट्री सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एयरलाइंस को इसकी सूचना भेज दी है, जिससे उनके साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेस किया जाए.
बता दें, बैतूल के ग्राम लापाझिरी में एक पूर्व सैनिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पूर्व सैनिक 17 जून को अपनी दो साल की बेटी के साथ मुंबई से गो एयर एयरलाइंस की फ्लाइट से नागपुर और नागपुर से बाइक से बैतूल आया था.
22 जून को ही उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूर्व सैनिक को बैतूल के खेड़ी के कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है. साथ ही पूर्व सैनिक के परिवार के पांच लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा पूर्व सैनिक की पत्नी मुंबई के दादर में ही रह रही है, इसलिए उसे मुंबई में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग परिवार के लोगों के सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है.