बैतूल।नगर पालिका द्वारा बाजार शिफ्टिंग के विरोध में फुटकर व्यापारियों ने बंद का आव्हान किया है. फुटकर व्यापारियों ने गुरुवार की शाम को अनोखे अंदाज में बड़े व्यापारियों का समर्थन मांगा. फुटकर व्यापारियों ने कोठीबाजार के सभी बड़े दुकानदारों के प्रतिष्ठान में हाथ जोड़कर निवेदन किया कि आप सभी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें. फुटकर व्यापारियों के इस निवेदन को सभी व्यापारियों ने स्वीकार कर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए हामी भरी है.
फुटकर व्यापारियों ने किया बाजार बंद का आव्हान, कोठीबाजार की शिफ्टिंग का कर रहे विरोध - कोठीबाजार की शिफ्टिंग
बैतूल में नगर पालिका द्वारा कोठीबाजार की शिफ्टिंग के विरोध में फुटकर व्यापारियों ने बाजार बंद का आव्हान किया है. फुटकर व्यापारीयों के इस बंद का बड़े दुकानदार भी समर्थन कर रहे हैं.
बीते दिनों बैतूल नगर पालिका के द्वारा कोठीबाजार के साप्ताहिक बाजार और गुजरी को अभिनंदन सरोवर के पास शिफ्ट कर दिया गया, जिसका फुटकर व्यापारी विरोध कर रहे हैं. इन व्यापारियों का कहना है कि जहां बाजार शिफ्ट किया जा रहा है, वहां कोई ग्राहक खरीदी करने ही नहीं आ रहा. जिसके चलते उनके सामने रोजी-रोटी कमाने का संकट खड़ा हो गया है.
फुटकर व्यापारियों की मांग है कि गुजरी और साप्ताहिक बाजार कोठीबाजार में ही लगाया जाए, ताकि ग्राहक आसानी से उनसे समान की खरीददारी कर सकें. वहीं बड़े व्यापारी भी इन फुटकर व्यापारियों के साथ खड़े हो गए हैं और कोठीबाजार बंद का समर्थन खुले तौर पर कर रहे हैं. बड़े व्यापारियों का भी मानना है कि गुजरी और साप्ताहिक बाजार को शिफ्ट करने के कारण उनका भी धंदा-पानी चौपट हो गया है.