बैतूल।मुलताई में ताप्ती नदी के उदगम स्थल पर स्थापित प्राचीन मंदिर को ताप्ती ट्रस्ट में शामिल करने का प्रस्ताव पारित हुआ. यह प्रस्ताव सर्व सम्मति से ट्रस्ट की बैठक में पारित किया गया. मंगलवार को ताप्ती मंदिर में आयोजित बैठक में एसडीएम हरसिमरन प्रीत कौर, तहसीलदार सुधीर जैन, नगर पालिका सीएमओ आरसी गव्हाड़े सहित ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे. इसके साथ ही ताप्ती मंदिर के स्वामित्व की पारेगांव रोड स्थित लगभग 10 एकड़ भूमि का सीमांकन करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया.
प्राचीन ताप्ती मंदिर ताप्ती ट्रस्ट में होगी शामिल, प्रस्ताव हुआ पास - सत्यनारायण मंदिर
बैतूल जिले के मुलताई में ताप्ती नदी के उदगम स्थल पर स्थापित प्राचीन मंदिर को ताप्ती ट्रस्ट में शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
बैठक में ताप्ती सरोवर में स्नान के लिए अन्य नगरों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा की गई. दुपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिए गजानन मंदिर के सामने सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास रिक्त भूमि पर व्यवस्था किए जाने और दुपहिया चौपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए छोटे तालाब से सटे सत्यनारायण मंदिर के स्वामित्व की भूमि चयनित की गई है.
बैठक में ताप्ती सरोवर के परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के साथ, शनि मंदिर के पास बैरिकेट्स लगाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में दान से प्राप्त राशि से ताप्ती मंदिर में कार्य करने वाले दो कर्मचारियों को मानदेय देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. इसके साथ ही ताप्ती मंदिर की दान पेटी खोली गई. दान पेटी में एक लाख 20 हजार रुपए निकले, जो ट्रस्ट के खाते में जमा किए गए.