बैतूल।घोडाडोंगरी में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर सात महीने से बंद रिजर्वेशन टिकट काउंटर को आज से खोला जाएगा. रिजर्वेशन टिकट काउंटर खुलने से घोड़ाडोंगरी एवं सारनी सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को रिजर्वेशन करवाने एवं टिकट कैंसिल करवाने में सुविधा होगी. सात माह से रिजर्वेशन काउंटर बंद होने के कारण लोगों को 50 किलोमीटर दूर बैतूल जाकर अपने टिकट कैंसिल करवानी पड़ रही थी. वहीं रिजर्वेशन कराने के लिए भी बैतूल जाना पड़ रहा था. इसको लेकर ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित करने के बाद रेलवे ने घोड़ाडोंगरी के रिजर्वेशन काउंटर को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है.
सुबह 8 से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा काउंटर
घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर 23 अक्टूबर से रिजर्वेशन काउंटर दोबारा खोला जाएगा. रेलवे के सीआई सुनील पंत ने बताया कि घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर शुक्रवार से दोबारा शुरू किया जा रहा है. ये काउंटर सुबह 8 से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा. रिजर्वेशन काउंटर पर रिजर्वेशन के साथ ही लोग टिकट कैंसिल करवाकर रिफंड ले सकेंगे.
टिकट कैंसिल कराने यात्री हो रहे थे परेशान