बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इलाज कराने वाले युवक और बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है, घोड़ाडोंगरी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है.
कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर से इलाज कराने गए युवक और बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव - कोविड-19 केयर सेंटर
घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर के पास इलाज कराने गए युवक और बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिन्हें इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है.
कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर से इलाज कराने गए युवक और बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
दरअसल पाथाखेड़ा में निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर की 3 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद डॉक्टर से इलाज कराने वाले मरीजों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिसमें बुजुर्ग और युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह दोनों मरीज पाथाखेड़ा के संत गुरु नानक वार्ड और भगत सिंह वार्ड में रहते हैं, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें घोड़ाडोंगरी के कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है.