बैतूल।जिले में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे कर्मवीरों का अनोखे तरीके से सम्मान किया गया. बैतूल में राठौर समाज ने पूरे जिले में एक ही समय पर 50 जगह इन कर्मवीरों का अलग-अलग तरीकों से सम्मान किया. बताया जा रहा है कि राठौर समाज ने सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का फूल बरसा कर, माला पहनाकर और शॉल श्रीफल से सम्मान किया.
कोरोना की लड़ाई लड़ रहे कर्मवीरों का किया गया सम्मान, राठौर समाज ने 50 जगहों पर किया कार्यक्रम
बैतूल जिले में राठौर समाज ने सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का फूल बरसा कर, माला पहनाकर और शॉल श्रीफल से सम्मान किया.
कोरोना की लड़ाई लड़ रहे कर्मवीरों का किया गया सम्मान
इस दौरान इन कर्मवीरों का हौसला अफजाई करने के लिए भारत माता के जय के नारे भी लगाए गए, तो पुलिसकर्मियों के सम्मान के दौरान गायत्री मंत्र का जाप भी किया गया. राठौर समाज के जिला अध्यक्ष अनिल राठौर का कहना है कि दिन-रात सेवा में लगे इन कर्मवीरों का जितना भी सम्मान किया जाए उतना कम है.