मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोरोना जांच के लिए कर्मचारियों की रैंडम सैंपलिंग, आज आएगी रिपोर्ट

By

Published : Sep 2, 2020, 2:50 AM IST

बैतूल जिले के कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों की कोरोना जांच के लिए रैंडम सैंपलिंग ली गई, जिसकी रिपोर्ट आज आएगी.

Random sampling of employees for corona test
कोरोना जांच के लिए कर्मचारियों की रेंडम सेंपलिंग

बैतूल। कलेक्टर कार्यालय में कर्मचारियों की कोरोना रैंडम सैंपलिंग की गई. सीएमएचओ से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्टर के आदेश पर कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई है. यह जांच रैंडम तौर पर की गई है, जिसमें नौ कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं. यह सैंपल कल भेजे जाएंगे, जिनकी रिपोर्ट आज बुधवार को आएगी.

सीएमएचओ ने कलेक्टर बैतूल की पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट शासकीय कार्यालय है, जहां कई लोग रोज अपने आवेदन पत्र एवं समस्याओं के निराकरण के काम से आते हैं, ऐसे में शासकीय सेवकों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, साथ ही यदि कोई कर्मचारी संक्रमित हो तो उनसे भी संक्रमण आगे फैल सकता है.

सीएमएचओ प्रदीप धाकड़ ने बताया कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासकीय कार्यालय में रैंडम सैंपलिंग कराना अच्छा कदम है. इससे कोरोना संबंधित स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. साथ ही आवश्यक कदम भी समय पर उठाये जा सकेंगे. गौरतलब है कि जिले में कोरोना से अब तक 14 मौत हो चुकी हैं. वहीं 165 केस अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details