बैतूल।घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति एवं रेलकर्मियों ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की है. घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति सदस्यों एवं रेलकर्मियों ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म पर झाड़ू लगाकर कचरा एकत्रित किया. रेलवे द्वारा 10 से 16 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत ये सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस अवसर पर घोडाडोंगरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष जतिन अरोरा और कार्यक्रम संयोजक प्रफुल्ल अग्रवाल ने कहा कि अन्य शहरों से आने वाले लोग हमारे शहर में प्रवेश करने के पूर्व ट्रेन से रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं. रेलवे स्टेशन पर साफ दिखाई होने पर बाहर से आए यात्रियों के मन में शहर के प्रति सकारात्मक विचार आते हैं, यदि रेलवे स्टेशन पर ही गंदगी दिखेगी तो बाहर से आए लोग शहर और यहां के निवासियों के प्रति नकारात्मक रवैया रखेंगे.