बैतूल। कोल्हापुर - धनबाद दीक्षाभूमि सहित एक दर्जन ट्रेनों को रेलवे ने 11 मार्च से बदलाव करने का निर्णय लिया है. रेलवे के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्य लाइन की कमीशनिंग हेतु प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है. इसके मद्देनजर यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेों में अस्थायी बदलाव किया गया है. बैतूल से गुजरने वाली कोल्हापुर- धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस को रेलवे ने 11 मार्च से रद्द करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही धनबाद कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 14 मार्च को रद्द रहेगी। दीक्षाभूमि एक्सप्रेस का बैतूल जिला मुख्यालय सहित घोड़ाडोंगरी और आमला रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉपेज है. इस ट्रेन के रद्द होने से जिले के यात्रियों को उत्तर भारत की यात्रा करने में असुविधा का सामना करना पड़ेगा.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द–
रद्द की गई ट्रेनें (अपने प्रारंभिक स्टेशन से खुलने की तिथि से):-
1. 82355 पटना-सीएसएमटी, मुंबई एक्सप्रेस 09 एवं 13 मार्च .
2. 82356 सीएसएमटी, मुंबई-पटना एक्सप्रेस 11 एवं 15 मार्च .
3. 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 12 मार्च.
4. 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 14 मार्च.