मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूलः कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे प्रोफेसर और छात्र - शासकीय महाविद्यालय सारणी

बैतूल के घोड़ाडोंगरी में प्रोफेसर और छात्र बाजार में पहुंचकर लोगों को कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूक कर रहे हैं. वैक्सीन की प्रमाणिकता और विश्वसनीयता को लेकर लोगों को जानकारी देकर सभी तरह की भ्रांतियां दूर कर रहे हैं.

Awareness campaign
जागरुकता अभियान

By

Published : Jan 18, 2021, 10:57 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के शासकीय महाविद्यालय सारणी के प्राचार्य डॉक्टर शोभना जैन के मार्गदर्शन में साप्ताहिक बाजार सलैया में लोगों को कोविड-19 वैक्सीन को लेकर जागरुक किया जा रहा है. इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के साथ कार्यक्रम प्रभारी श्री प्रदीप पंद्राम तथा महाविद्यालय स्टाफ ने लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की जानकारी दी. वहीं छात्र-छात्राओं ने लोगों के वैक्सीन से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों को दूर किया.

राष्ट्रीय सेवा योजना टीम की हुई सराहना

इस अवसर पर जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के उपाध्यक्ष श्री मिश्रीलाल परते ने राष्ट्रीय सेवा योजना टीम की सराहना की और बधाइयां दी. उन्होंने कहा इसी तरह की गतिविधियां समाज में निश्चित रूप से जागरूकता लाती है. श्री ओम प्रकाश सोलंकी ने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर कोविड-19 वैक्सीन का सर्वे रिपोर्ट तैयार किया, जिसमें लोगों की रुचि को सम्मिलित किया. जागरूकता अभियान में प्रोफेसर शोभना जैन ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना जिला स्वास्थ्य विभाग से मिलकर विभिन्न गतिविधियां कर रहा है. जिसके तहत आज जन जागरूकता अभियान चलाया गया.

वैक्सीन की जानकारी प्रदान कर महामारी से समाज को सुरक्षित करें

प्रदीप पंद्राम ने विक्रेताओं से अपील की कि वे ग्राहकों को वैक्सीन की जानकारी प्रदान करें और महामारी से समाज को सुरक्षित करें. इस अवसर पर आरसी गुजरे, बीआर भरोसे, उत्तम साहू, एनएसएस छात्र घनश्याम काले, रोहित उइके, सोहन उइके एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details