मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने निकाली गई शोभायात्रा - पुष्प वर्षा

शहर में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने के लिए शोभायात्रा निकाली गई. नगर वासियों ने मकानों की छत से पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया.

People involved in the procession
शोभायात्रा में शामिल लोग

By

Published : Jan 17, 2021, 10:00 PM IST

बैतूल।हाथों में धर्म ध्वज, आंखों में श्रीराम मंदिर का अरमान, जुबां पर एक ही नाम जय श्रीराम, जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए हजारों राम भक्तों की कलश शोभायात्रा रविवार को जब झांकियों के साथ बैतूल बाजार नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी तो पूरा नगर राममय हो गया. नगर वासियों ने मकानों की छत से पुष्प वर्षा कर भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया. राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने शोभायात्रा निकाली गई.

शोभायात्रा में शामिल लोग

राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान समिति द्वारा धर्म जागरण के लिए बैतूल बाजार नगर में भगवान श्रीराम की कलश शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में शामिल होने के लिए हिंदू संगठनों के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तिलक वार्ड स्थित नया राम मंदिर पर एकत्रित हुए. दोपहर एत बजे मंदिर के पुजारी हेमंत पात्रीकर ने श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण, हनुमान जी और कलश की पूजा कर जयघोष के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया.

शोभायात्रा में भगवान श्रीराम की प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. वहीं बच्चों, युवाओं द्वारा श्रीराम की प्रतिमा के साथ सेल्फी ली जा रही थी. भव्य कलश यात्रा जहां-जहां से गुजरी वहां स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details