मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: कोरोना की स्थिति की हुई समीक्षा, प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई रहे मौजूद

प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के नीरज मंडलोई आज बैतुल पहुंचे और उन्होंने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक के लिए जिले में आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की शीघ्र कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर संपर्क में आए सभी कान्टेक्ट की सैम्पलिंग कर उन्हें क्वॉरेंटीन करने की बात कही है.

Principal Secretary Neeraj Mandloi reviewed the corona situation in the district
प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने जिले में कोरोना स्थिति की समीक्षा की

By

Published : Jul 23, 2020, 9:16 PM IST

बैतूल।प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के नीरज मंडलोई आज बैतूल पहुंचे और उन्होंने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक के लिए जिले में आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की शीघ्र कान्टेक्ट ट्रेसिंह कर कान्टेक्ट की सैम्पलिंग कर उन्हें क्वॉरेंटीन करने की बात कही है, ताकि प्राथमिक स्तर पर नियंत्रण किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अन्य जिलों से आए श्रमिकों एवं यात्रियों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग कर आवश्यक कार्रवाई करें. उन्होंने जिले में संचालित सभी फीवर क्लीनिक केन्द्रों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये हैं.

मंडलोई गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की. बैठक में कलेक्टर राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, सीईओ जिला पंचायत एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर जेपी सचान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे. बैठक में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये एवं चर्चा की गई.

प्रमुख सचिव मंडलोई ने कहा कि जिले में होम क्वॉरेंटीन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाए. होम क्वॉरेंटीन किये गये व्यक्तियों के घरों में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए पर्याप्त स्थान न होने की दशा में उन्हें अनिवार्य रूप से संस्थागत सेंटर में क्वॉरेंटीन किया जाए. कंटेनमेंट जोन में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहे, कंटेनमेंट प्लान का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि जिले में चिन्हित सभी कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं एवं सामग्री की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details