बैतूल। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के एमडी मंजीत सिंह शनिवार को घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा पॉवर प्लांट सारनी पहुंचे. यहां उन्होंने साइलो प्लांट का निरीक्षण किया. चार नंबर प्लांट से निकलने वाली राख को रेलवे के जरिए औद्योगिक क्षेत्र में सप्लाई करने की रूपरेखा बनाई. सीएचपी से राख कैसे लोड कर औद्योगिक क्षेत्र में आपूर्ति कर सकते हैं इसका अवलोकन किया.
साइलो प्लांट की राख को मालगाड़ी से औद्योगिक क्षेत्र में भेजने की तैयारी
सतपुड़ा पॉवर प्लांट का पॉवर जनरेटिंग कंपनी के एमडी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे के जरिए औद्योगिक क्षेत्र में सप्लाई करने की रूपरेखा बनाई.
जब से घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा पॉवर प्लांट सारनी का चार नंबर प्लांट बना है. तब से अब तक साइलो से निकलने वाली राख को औद्योगिक क्षेत्रों में सप्लाई किया जा रहा है. इन दिनों प्रदेश में रिकार्ड बिजली की मांग होने के चलते सभी पॉवर प्लांटों से विद्युत उत्पादन हो रहा है. जिसके चलते बाहर से आने वाले वर्कर भी अभी नहीं आ पा रहे. ऐसी स्थिति में सतपुड़ा के चार नंबर प्लांट से निकलने वाली राख को बांध में एकत्रित किया जा रहा है।. जबकि एनजीटी के मापदंद के अनुसार सतपुड़ा पॉवर प्लांट से निकलने वाली राख का शत प्रतिशत उपयोग करना है. राख की उपयोगिता बढ़ाने कंपनी द्वारा कई बार प्रयास भी किए, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. इसी को गंभीरता से लेकर एमडी ने साइलो प्लांट का निरीक्षण कर रेलवे से राख सप्लाई की रूपरेखा बनाई. इसके बाद एमडी पुराने राख बांध पहुंचे. यहां ट्रकों से राख लोड कैसे करके बाहर भेजी जा रही है. इसका जायजा लिया.