बैतूल। शनिवार को अन्न योजना के तहत मध्य प्रदेश में राशन का वितरण किया गया. इस दौरान बैतूल के घोड़ाडोंगरी की कान्हावाडी ग्राम पंचायत की सावन गंजाम ने गोंडी बोली में पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. सावन गंजाम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और खूब पसंद किया जा रहा है.
गोंडी बोली में दिया पीएम को धन्यवाद
कान्हावाडी गांव में रहने वाले सावन गंजाम ने अन्न योजना के तहत राशन मिलने पर खुशी जाहिर की. सावन गंजाम ने पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया. खास बात ये है कि सावन ने गोंडी बोली में पीएम को धन्यवाद दिया. सावन ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मेरे परिवार को 10 किलो राशन दिया गया, इससे मेरे परिवार को सहयोग मिला है, इसके लिए मैं पीएम को धन्यवाद देता हूं.