बैतूल। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है, हर दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं, मुलताई थान क्षेत्र के 12 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालात ये हैं कि लगातार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, बावाजूद इसके कुछ पुलिसकर्मी सावधानी नहीं बरत रहे हैं और लापरवाही के साथ ड्यूटी कर रहे हैं.
पुलिसकर्मी कोरोना को लेकर नहीं बरत रहे सावधानी, बिना मास्क पहन कर रहे ड्यूटी - Policemen are not careful about Corona
मुलताई नगर में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ रहा है, वहीं 12 पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव मिल चुके हैं. बावाजूद इसके पुलिसकर्मी सावधानी नहीं बरत रहे हैं.
नगर के फव्वारा चौक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कोरोना नियमों का खुद ही पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में लोग कैसे प्रशासन की बात मानेंगे और नियमों का पालन करेंगे, पुलिसकर्मी मास्क केवल दिखाने के लिए पहन रहे हैं और फलों के ठेले के पास बिना मास्क के बैठ रहे हैं.
पुलिसकर्मी न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. वर्तमान समय में नगर में कोरोना तेजी से फैल रहा है, ऐसे हालात में जिम्मेदारों का गैर जिम्मेदाराना रवैया नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है.