मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बोरदेही पुलिस को मिली नए थाना भवन की सौगात, सांसद दुर्गादास उईके ने किया शुभारंभ

आमला ब्लॉक के बोरदेही थाना में पुलिस हाउसिंग द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस थाने का निर्माण कराया गया है. जिसका शुभारंभ सांसद दुर्गादास उईके और होशंगाबाद डीआईजी दीपक वर्मा ने किया.

By

Published : Aug 28, 2020, 8:06 AM IST

Updated : Aug 28, 2020, 11:06 AM IST

New station building launched
नए थाना भवन का शुभारंभ

बैतूल। आमला ब्लॉक के बोरदेही थाना में पुलिस हाउसिंग द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस थाने का निर्माण किया गया है. जिसका शुभारंभ सांसद दुर्गादास उईके और होशंगाबाद डीआईजी दीपक वर्मा ने किया. विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर थाने का शुभारंभ किया गया है. बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद, एएसपी श्रद्धा जोशी, एसडीपीओ नम्रता सोंधिया, बोरदेही थाना प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे समेत कई अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद रहे.

नए थाना भवन का शुभारंभ

ये भी पढ़े-यूरिया की कालाबाजारी से अन्नदाता परेशान, 8 जिलों के कलेक्टर ने मांगा 19 हजार टन यूरिया

पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा बनाया गया ये थाना जिले का सबसे बड़ा थाना है. जिसमें बंदी गृह से लेकर थाना प्रभारी, आरक्षक कक्ष समेत कम्प्यूटर रूम अलग-अलग बनाए गए हैं. शिकायत करने आने वाले लोगों के लिए भी नए थाने में सुविधा मुहैया कराई गई है.

सांसद दुर्गादास उईके ने शुभारंभ करने के बाद सभी स्टाफ को शुभकामनाएं दी. इस दौरान नर्मदापुरम संभाग के डीआईजी दीपक वर्मा एक दिवसीय प्रवास पर बैतूल पहुंचे, जहां उन्होंने थानों का निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों से अपराधों के संबंध में जानकारी भी ली. बोरदेही थाने का निरीक्षण कर उन्होंने थाना प्रभारी से चर्चा की और दिशा निर्देश भी जारी किए.

Last Updated : Aug 28, 2020, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details