पुलिस ने बचायी फांसी पर झूलते युवक की जान, ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने की तारीफ - मुख्यमंत्री कमलनाथ
बैतूल जिले के देशबंधु वार्ड में आधी रात पुलिस को एक युवक के फांसी लगाने की खबर मिली. जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए फांसी पर झूलते युवक की जान बचा ली. पुलिस के इस प्रयास की तारीफ मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके की है.
पुलिस ने बचायी फांसी पर झूलते युवक की जान
बैतूल। मौके पर हमेशा देर से पहुंचने वाली पुलिस की छवि को तोड़ते हुए बैतूल पुलिस ने मिसाल कायम की है. जिसमें एक पुलिसकर्मी ने सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आत्महत्या कर रहे एक युवक की जान बचाई है. जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए पुलिसकर्मी की तारीफ की है.