बैतूल। भैंसदेही थाना क्षेत्र में 14 दिसंबर को चरण गंगा नदी किनारे मिली ग्राम नवापुर निवासी युवक की लाश को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने मामले को लेकर गंभीरता से लेते हुए इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.
बैतूल: पुलिस ने किया हत्या का खुलासा - Betul Murder Case
पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में एसडीओपी शिवचरण बोहित और थाना प्रभारी तरन्नुम खान ने पत्रकारों की उपस्थिति में हत्याकांड का खुलासा किया.
पुलिस थाना प्रांगण में पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में एसडीओपी शिवचरण बोहित और थाना प्रभारी तरन्नुम खान ने पत्रकारों की उपस्थिति में इस हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जांच के दौरान साक्षी रविंद्र और गोलू से कड़ी पूछताछ की गई जिसने बताया कि विनोद की हत्या काटोल निवासी संतोष माली, उसके बेटे मनीष माली, शुभम माली भतीजे राजा और राजू ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी.
सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि विनोद उनके घर की लड़की को बदनाम कर रहा था. इसी के चलते लड़की की सगाई भी टूट गई थी .इसी बात से परेशान होकर काटोल जोड़ के आगे खेत के पास विनोद धोटे और उसके दोस्त गोलू को मोटरसाइकिल से रोककर उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई.