मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक में ठसाठस भरे थे मजदूर, मेडिकल जांच कराकर पुलिस ने किया रवाना - betul news

बैतूल में मंगलवार को पुलिस को मजदूरों से भरा ट्रक मिला, जिसमें ठसाठस भरे मजदूर अपने गंतव्य के लिए पलायन कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने उन्हें उतरवाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए.

workers migrating through truck
ठसाठस ट्रक में भरे थे मजदूर

By

Published : Apr 1, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 4:46 PM IST

बैतूल।जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक ऐसे ट्रक को रुकवाया, जिसमें लोगों को मवेशियों की तरह भरा गया था. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को ट्रक से उतरवाकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें खाना खिलाकर मास्क दिए और उनके गंतव्य के लिए उन्हें रवाना किया.

ट्रक में भरे थे मजदूर,पुलिस ने कराई जांच

बैतूल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में पलायन कर रहे मजदूर अपने घर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने इस ट्रक को रोका और खोलकर देखा तो उसमें मजदूर ठसाठस भरे थे. इस ट्रक में लगभग 120 महिला-पुरुष और बच्चे थे. जिन्हें बैतूल के मंगल भवन में उतरवाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया.

भूखे-प्यासे मजदूरों को समाजसेवियों की मदद से पुलिस ने भोजन उपलब्ध कराया और उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें मास्क भी दिए. छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना और आसपास के इलाकों के मजदूर राजगढ़ जिले की जीरापुर में संतरा मंडी में काम करने गए थे. लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया, जिस कारण इन मजदूरों के सामने जीवन यापन के साथ खाने-पीने की भी समस्या खड़ी हो गई थी.

जानकारी के मुताबिक बैतूल जिले की सीमा से लगे पांढुर्णा के मजदूरों को उनके आग्रह पर प्रशासन ने घर जाने दिया. इसके अलावा मेडिकल जांच में सभी मजदूर स्वस्थ पाए गए हैं.

Last Updated : Apr 1, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details