बैतूल। शहर में चोरों ने इस कदर आतंक मचा रखा है कि पुलिस भी बौनी नजर आ रही थी, जिसके चलते पुलिस भी जी-जान से अपराधियों की धर-पकड़ में लगी थी, आखिरकार पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर ही दिया है, साथ ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को भी दबोच लिया है. आरोपियों के पास से चोरी का 42 लाख रुपए का मशरूका भी बरामद किया है. पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार दोपहर को आयोजित प्रेस वार्ता में आईजी दीपिका सूरी के साथ ही एसपी सिमाला प्रसाद भी मौजूद रहीं.
शतक की ओर MP! 27 सितंबर तक 100 फीसदी Vaccination का टारगेट
लोकेशन ट्रेस करते रायपुर-नागपुर गई पुलिस
थाना कोतवाली व थाना गंज ने टीम गठित कर संदेही रोशन उर्फ रोशू पिता दीपक उम्र 19 साल निवासी भग्गु ढाना, अनिल पिता परसराम नागले उम्र 20 साल निवासी गौठाना बैतूल की लोकेशन के आधार पर नागपुर व रायपुर गई, जहां से गिरफ्तार कर बैतूल ले गई, जिनसे शहर में हो रही चोरियों के संबंध में पूछताछ की गई, जिसने अपने साथी सूरज उर्फ एलियन पिता तुलाराम भावसार निवासी खजनपुर बैतूल व बाबू सिंधी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया.