मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने पकड़ा मवेशियों से भरा कंटेनर ट्रक, ड्राइवर गिरफ्तार - मुलताई पुलिस

बैतूल जिले के मुलताई में पुलिस ने सोंडिया जोड़ के पास मवेशियों से भरा एक ट्रक पकड़ा है. जो कि छतरपुर से हैदराबाद जा रहा था. लेकिन खराब होने के कारण रास्ते पर खड़ा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक ड्रायवर को गिरफ्तार किया है. जबकि क्लीनर और एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया.

Police caught a container full of cattle
पुलिस ने पकड़ा मवेशियों से भरा कंटेनर

By

Published : Sep 2, 2020, 2:05 AM IST

बैतूल। मुलताई पुलिस ने दुनावा से लगभग चार किमी दूर सोंडिया जोड़ पर मवेशियों से भरा एक ट्रक पकड़ा है. बताया जा रहा है कि ये ट्रक खराब हो गया था, जिससे ये रोड पर खड़ा था और ट्रक का ड्रायवर और क्लीनर सड़क किनारे बैठे थे. पुलिस के आने पर क्लीनर भाग खड़ा हुआ, लेकिन ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कंटेनर में कितने मवेशी हैं, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल मुलताई पुलिस जांच में जुटी हुई है.

मुलताई-दुनावा रोड पर सोडिया जोड़ के पास जानवरों से भरा कंटेनर जो कि छतरपुर से हैदराबाद जा रहा था. ये ट्रक सोडीया जोड़ के पास खराब हो गया, जिसमें ड्राइवर मनोज मीणा और दो क्लीनर थे, जो गाड़ी खड़ी करके बाहर सड़क किनारे बैठे हुए थे. पुलिस की गाड़ी देख कर क्लीनर भाग खड़े हुए और ड्राइवर पकड़ा गया.

बताया जा रहा है कि दुनावा से चार किमी की दूरी पर मुलताई की ओर जा रहे कंटेनर में बैल और बछड़े भरे हुए थे. सूचना मिलने पर मुलताई थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक ड्राइवर को पकड़ा. ड्राइवर मनोज मीणा भोपाल का रहने वाला है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details