बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के भैयावाड़ी में जुआ खेलने शाहपुर पुलिस ने 4 जुआरियों को पकड़ा है. पुलिस ने जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि भैयावाड़ी में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली थी.
भैयावाड़ी में जुआ खेलते हुए पुलिस ने पकड़े 4 जुआरी, नकदी जब्त - ghoda dongri news
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी के भैयावाड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 जुआरिओं को जुआ खेलते हुए पकड़ा है. जिनपर कार्रवाई की जा रही है.
![भैयावाड़ी में जुआ खेलते हुए पुलिस ने पकड़े 4 जुआरी, नकदी जब्त Betul News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8560763-954-8560763-1598425070425.jpg)
Betul News
इस पर एएसआई विनोद मालवीय कांस्टेबल के साथ रवाना हुए. भैयावाड़ी के कोरकू मोहल्ला में 4 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया. जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते 5200 नकदी जब्त की गई है. आरोपी राकेश वंशकार, ललित बारस्कर, राजकुमार कुदारे और दिलीप कुदारे चारों निवासी भैयावाड़ी पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.