मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर घंटों पड़ी रही लावारिस लाश, पुलिस ने पीपीई किट पहनकर पहुंचाया अस्पताल - humanity of police

बैतूल शहर के गंज इलाके में एक लावारिश लाश मिली. लाश घंटों तक सड़क में पड़ी रही, लेकिन कोरोना के डर से न तो स्वास्थ्य विभाग की टीम आई और न ही लोगों ने उसे अस्पताल तक पहुंचाया. ऐसे में पुलिस ने पीपीई किट पहनकर खुद ही लाश उठाकर अस्पताल के शवगृह तक पहुंचाया.

Police brought the dead body to the hospital by wearing PPE kit in betul
पुलिस ने पीपीई किट पहनकर खुद पहुंचाया अस्पताल

By

Published : Sep 1, 2020, 5:22 PM IST

बैतूल। शहर के गंज इलाके में एक लावारिश लाश मिली, जो घंटों तक सड़क में पड़ी रही. लावारिस लाश को उठाने जब स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची, तो पुलिसकर्मियों ने संवेदना दिखाते हुए खुद पीपीई किट पहनी और लाश उठाकर अस्पताल के शवगृह तक पहुंचाया. अस्पताल में भी पुलिस ने ही लाश उतारकर फ्रीजर में रखी.

दरअसल, बैतूल शहर के गंज इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी थी, जिसे देखकर दुकानदारों और वहां से गुजरने वाले लोगों में दहशत थी. लोगों को डर सता रहा था कि, मृत व्यक्ति कहीं कोरोना संक्रमित तो नहीं है. जिसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक लाश पड़ी रही, जानकारी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां नहीं पहुंची और न ही किसी व्यक्ति ने लाश को उठाकर अस्पताल पहुंचाने की हिम्मत जुटाई. इसी बीच कोतवाली पुलिस और गंज पुलिस यहां पहुंची और कोतवाली टीआई अनिल कुमार पुरोहित और होमगार्ड सैनिक अमित मौर्य ने हिम्मत दिखाई, दोनों ने पीपीई किट पहनी और सबसे पहले लाश को प्लास्टिक में लपेटा, उसके बाद एक ऑटो में शव को रखकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

बताया जा रहा है कि, मृतक भैंसदेही का रहने वाला है, जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के साथ शराबी भी था. दिन भर शराब पीकर पूरे बाजार में घूमता रहता था. इसी दौरान मंगलवार को उसकी लाश गंज चौक पर पड़ी मिली. पुलिस के मुताबिक सबसे पहले मृतक की कोरोना जांच होगी. अगर वो नेगेटिव निकलेगा तो पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details