मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, नौ दिन बाद मिला युवक का शव - घोड़ाडोंगरी

घोड़ाडोंगरी में नौ दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. युवक का शव पुलिस को नौ दिन बाद बरामद हुआ है.

dead mans body was found after nine days
नौ दिन बाद मिला युवक का शव

By

Published : Dec 6, 2020, 7:50 PM IST

बैतूल।घोड़ाडोंगरी में नौ दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल,9 दिनों से लापता किशोर का घोड़ाडोंगरी तहसील के कान्हावाडी गांव के पास सड़क किनारे स्थित खेत में मंगलवार को शव मिला. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस शव तक पहुंची. शव मिलने के कुछ घंटे बाद रानीपुर पुलिस ने किशोर की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया.


22 नवंबर से लापता युवक का शव थाने से 10 से 12 किलोमीटर दूर सड़क किनारे पड़ा हुआ था,लेकिन पुलिस उसे तलाश नहीं कर पाई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व भगत भुमका द्वारा युवक की हत्या होने के बाद सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद परिजनों को सौंप दिया है.

रानीपुर थाना प्रभारी रमेश पिपोलोदिया ने बताया 23 नवंबर को घोड़ाडोंगरी तहसील के घुग्गी मे दीवाली का कार्यक्रम था. किशोरी अपने दोस्तो के साथ गया था. जहां घुग्गी में आरोपी भी मौजूद थे.इसी दौरान युवक का आरोपियों के साथ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने युवक को मारने की योजना बनाई और किशोर को अपनी बाइक पर बैठाकर घोडाडोंगरी क्षेत्र के ले जाकर कुल्हाडी से मौत के घाट उतार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details