बैतूल। प्रेमी जोड़ों से लूटपाट और युवतियों के साथ रेप करने वाले एक गिरोह का बैतूल कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सात आरोपियों को देशी कट्टा, तलवार और दूसरे हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. ये गैंग बीते तीन सालों में 50 से 60 जोड़ों को शिकार बना चुकी है. पुलिस के इस खुलासे पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि इस मामले में बैतूल के राम नगर इलाके में रहने वाले एक बड़े घराने के युवकों के नाम शामिल नहीं किए गए हैं जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों में शामिल थे,
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बहुत समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि रानीपुर रोड की तरफ एक गिरोह चिखलार झरने और सिहारी के जंगल में सुनसान जगह पर जाने वाले प्रेमी जोड़ों के साथ लूट पाट करता है और लडकियों के साथ बलात्कार करने की वारदात को अंजाम देता है. लेकिन पुलिस को लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हो रही थी.