बैतूल। घोड़ाडोंगरी के बजरंग कॉलोनी में एक प्रोफेसर के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए सामान भी बरामद किए हैं. प्रोफेसर प्रदीप के घर पर 20 दिसंबर 2021 को दिनदहाड़े चोरों ने धावा बोल दिया था. फरियादी प्रोफेसर ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था.
टीम गठित कर चोरी का खुलासा:घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी के निर्देश पर टीम गठित की गई. इसके बाद मामले का खुलासा करने के लिए आसपास और क्षेत्र में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई. इस दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली की सारणी क्षेत्र में एक व्यक्ति सोने के जेवर बेचने का प्रयास कर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की.