मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में प्रोफेसर के घर चोरी, पुलिस ने टीम गठित कर पकड़ा आरोपी, सोने-चांदी के जेवरात बरामद - बैतूल प्रोफेसर के घर हुई चोरी का खुलासा

बैतूल के घोड़ाडोंगरी के बजरंग कॉलोनी में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सामान भी बरामद किए हैं. (Police exposed theft at Professor house)

Police arrested accused in Betul
बैतूल पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2022, 4:40 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी के बजरंग कॉलोनी में एक प्रोफेसर के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए सामान भी बरामद किए हैं. प्रोफेसर प्रदीप के घर पर 20 दिसंबर 2021 को दिनदहाड़े चोरों ने धावा बोल दिया था. फरियादी प्रोफेसर ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था.

टीम गठित कर चोरी का खुलासा:घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी के निर्देश पर टीम गठित की गई. इसके बाद मामले का खुलासा करने के लिए आसपास और क्षेत्र में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई. इस दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली की सारणी क्षेत्र में एक व्यक्ति सोने के जेवर बेचने का प्रयास कर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की.

बिना ताला तोड़े मंदिर से चांदी का छत्र चोरी, 10 इंच के सरियों के बीच से निकलकर चोर ने पुलिस को दिखाया Live Demo

चोरी का सामान बरामद:आरोपी ने बताया कि प्रोफेसर के मकान का ताला तोड़कर चोर घर में घुसे. इसके बाद अलमारी से सोने, चांदी के जेवर और नकदी रुपए चोरी कर मौके से फरार हो गए. आरोपी के पास से सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और 28 हजार नकदी बरामद की गई है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. (Police arrested accused in Betul) (Police exposed theft at Professor house)

ABOUT THE AUTHOR

...view details