Betul Murder Case: युवक के अंधे कत्ल का 12 घंटे में खुलासा, साले और चाचा ससुर ने की थी दामाद की हत्या, ये थी वजह - MP Latest News
आमला के ग्राम ऐनस में युवक के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है.
युवक के अंधे कत्ल का 12 घंटे में खुलासा
By
Published : Jul 11, 2023, 1:34 PM IST
युवक के अंधे कत्ल का 12 घंटे में खुलासा
बैतूल।आमला के ग्राम ऐनस में हुए युवक के अंधे कत्ल का पुलिस ने मात्र 12 घंटे में खुलासा कर दिया है. मृतक की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसके ही सालों और चाचा ससुर ने लाठी से पीट-पीट कर की थी. हत्या की वजह यह थी कि मृतक अपनी पत्नी को ठीक से नहीं रखता था और आए दिन मारपीट करता था. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर 5 आरोपियों को मामला दर्ज किया, जिसमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 2 की तलाश की जा रही है.
गन्नाबाड़ी में मिला था युवक का शवः जानकारी के अनुसार ग्राम ऐनस में सुभाष कोड़ले के खेत में गन्नाबाड़ी के अंदर हमारे गांव के जमाई अरविंद डिगरसे का शव पड़ा हुआ है. शव पर सिर, शरीर व पैर में चोंट के निशान हैं. किसी अज्ञात व्यक्ति ने अरविंद डिगरसे को लाठी और डंडों से पिटकर हत्या करके शव छुपाने की नियत से गन्ना बाड़ी के अंदर ले जाकर डाल दिया है. घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और फरियादी की रिपोर्ट पर देहाती नालसी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा युवक के अंधे कत्ल के आरोपियों की पतासाजी कर खुलासा करने निर्देश दिए. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में एसडीओपी मुलताई नम्रता सोधिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में लगाया गया. विवेचना के दौरान पाया गया कि मृतक अरविंद डिगरसे की कार टाटा नैनो बिना छत की ग्राम ऐनस में ससुराल के मकान के सामने खड़ी मिली है, जिसके कांच टूटे हुए पाए गए.
पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्मःइस पर पुलिस ने शक के आधार युवराज कोड़ले और उसके चाचा शिवचरण कोड़ले को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी युवराज कोड़ले ने जुर्म स्वीकार कर बताया कि अरविंद डिगरसे ने उसकी बहन इंद्रा पवार से दूसरी शादी की थी. उसकी बहन को वह ठीक से नहीं रख रहा था और आये दिन मारपीट करता था. 2 जुलाई को वह बहन इन्द्रा से बुरी तरह मारपीट किया था, जिसका इलाज मुलताई मे चल रहा है. बीते दिन सुबह 5 बजे भी वह ग्राम ऐनस में घर पर झगड़ा करने आया था. झगड़ा होने पर अरविंद खेत की तरफ भागा तो मैं, मेरे चाचा शिवचरण और भाई राहुल भी लट्ठ लेकर उसके पीछे गए और खेत में जीजा अरविंद को पकड़कर लट्ठ और डंडे से पिटकर हत्या कर दी और शव को उठाकर सुभाष कोड़ले के खेत में गन्ना बाड़ी में डालकर वापस घर आ गए. इस मामले में पुलिस ने युवराज कोड़ले, शिवचरण कोड़ले और राहुल कोड़ले को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल लट्ठ को भी बरामद कर लिया है. आरोपी भोजू कोड़ले और निक्की कोड़ले की तलाश की जा रही है.
3 आरोपी किए गिरफ्तारः इस मामले में एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया, ''युवक के अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया,''पकड़े गए आरोपी मृतक के साले और चाचा ससुर हैं. वहीं, इस कार्रवाई में निरीक्षक सन्तोष पन्द्रे थाना प्रभारी आमला, एएसआई एमएल गुप्ता, गंभीर सिंह, रामेश्वर सिंह , आरक्षक नितेश लोखण्डे, नागेन्द्र सिंह , महिला आरक्षक इमला इवनती की भूमिका रही है.