मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब की नष्ट - कलेक्टर बैतूल राकेश सिंह

घोडाडोंगरी और सारणी क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रुप से अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 35 लीटर अवैध शराब और 12 सौ किलो महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया.

Police and Excise Department take action against illegal liquor
पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई

By

Published : Oct 1, 2020, 11:38 AM IST

बैतूल। घोडाडोंगरी एवं सारणी क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की. इस दौरान 35 लीटर अवैध शराब जब्त और 12 सौ किलो महुआ लहान को नष्ट किया गया.

आबकारी विभाग के एसआई राजेश वट्टी ने बताया कि कलेक्टर बैतूल राकेश सिंह और एसपी सिमाला प्रसाद के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी एके माहोरे और डीएसपी संतोष पटेल के नेतृत्व में आबकारी विभाग और पुलिस, ब्लू गैंग की टीम ने घोड़ाडोंगरी तहसील के पुरानी सारणी बस्ती, मोरडोंगरी, बाकुड, डगवा, सैलैया, घोड़ाडोंगरी, रातामाटी, कन्हावाडी गांव एवं सोमढाबा, सुशीलढाबा, पावनीढाबा, रानीपुर गावों में अवैध मदिरा निर्माण के अड्डे और अवैध मदिरा विक्रय केंद्र पर दबिश दी.

जिसमें कुल 7 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अन्तर्गत दर्ज किए गए. उक्त प्रकरणों में 35 लीटर महुआ शराब और 1200 किग्रा महुआ लाहन विधिवत रूप से नष्ट किया गया. बता दें कुल जब्त मदिरा और नष्ट किए महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 63500 रुपये बताई जा रही है.

उक्त कार्रवाई में सारणी वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक राजेश वट्टी , आबकारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार देवांगन, गौरव पांडेय, डी के भादे, आबकारी स्टाफ एवं पुलिस थाना सारणी से उपनिरीक्षक रवि ठाकुर और स्टाफ ने की. इस कार्रवाई में ब्लू गैंग के सदस्यों ने बड़े उत्साह से सराहनीय कार्य किया और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details