बैतूल। घोडाडोंगरी एवं सारणी क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की. इस दौरान 35 लीटर अवैध शराब जब्त और 12 सौ किलो महुआ लहान को नष्ट किया गया.
आबकारी विभाग के एसआई राजेश वट्टी ने बताया कि कलेक्टर बैतूल राकेश सिंह और एसपी सिमाला प्रसाद के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी एके माहोरे और डीएसपी संतोष पटेल के नेतृत्व में आबकारी विभाग और पुलिस, ब्लू गैंग की टीम ने घोड़ाडोंगरी तहसील के पुरानी सारणी बस्ती, मोरडोंगरी, बाकुड, डगवा, सैलैया, घोड़ाडोंगरी, रातामाटी, कन्हावाडी गांव एवं सोमढाबा, सुशीलढाबा, पावनीढाबा, रानीपुर गावों में अवैध मदिरा निर्माण के अड्डे और अवैध मदिरा विक्रय केंद्र पर दबिश दी.