मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP दौरे पर PM के भाई प्रहलाद मोदी, बोले- एमपी में लीडरशिप बदलने की जरूरत - प्रहलाद मोदी ने एमपी में लीडरशिप बदलने की बात कही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं(pm modi brother visit mp). जहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में लीडरशिप बदलने की जरूरत है. प्रहलाद मोदी ने कहा कि बीजेपी लोगों के दिलों में है और रहेगी. इसके अलावा उन्होंने गुजरात चुनाव पर भी बात की.

PM brother Prahlad Modi on MP tour
एमपी दौरे पर पीएम के भाई प्रहलाद मोदी

By

Published : Dec 25, 2022, 6:42 PM IST

बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई व हिन्दू फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद मोदी इन दिनों मध्यप्रदेश दौरे पर हैं (pm modi brother visit mp). जहां उन्होंने एक बड़ा बयान दिया. प्रहलाद मोदी ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश घूम रहा हूं, इससे मुझे इतना ज्ञात हुआ है कि एमपी में लीडरशिप को चेंज करने की जरूरत है (prahlad modi said leadership change in mp). उन्होंने कहा कि अगर लीडरशिप चेंज होगी तो आज भी लोगों के दिल में बीजेपी है और रहेगी. प्रहलाद मोदी यहां अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली एवं युवा साहू समाज के राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने आए हुए हैं. लगातार सात घंटे तक सड़क मार्ग पर लम्बे सफर के बाद बीती रात उन्होंने पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल के महुपानी स्थित फार्म हाऊस पर विश्राम किया.

गुजरात में मुफ्त वाले आए और चले गए: वहीं आज उनके निवास पर अनऔपचारिक पत्रकार वार्ता में उन्होंने राजनीति से संबंधित विभिन्न सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे सहित साहू समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद थे.
पत्रकार वार्ता में गुजरात के चुनाव परिणामों को लेकर किए गए सवाल पर प्रहलाद मोदी ने कहा कि भाजपा ने शासन में आने के बाद लगातार लोगों की बातें को महत्व दिया है. नरेन्द्र भाई की कार्यशैली पर लोगों को भरोसा है. सभी धर्मों को साथ में लेकर राष्ट्रहित में कार्य करने की नरेन्द्र मोदी की पद्वति है. उसके कारण सभी सम्प्रदाय के लोगों को नरेन्द्र मोदी से लगाव है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र भाई के नाम पर गुजरात में लोगों ने वोट डाले और जनसमर्थन हासिल हुआ है. गुजरात की जनता की तारीफ करते हुए प्रहलाद मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता मुफ्त का नहीं ढूंढती, मुफ्त वाले आए और चले गए. उन लोगों को गुजरात की जनता ने बताया कि गुजरात देने वाला है, लेने वाला नहीं. चुनाव में जो परिणाम आया है, इसी कारण है जो आप और हम देख रहे हैं.

बैतूल में पूर्व सांसद के फॉर्म हाउस में प्रहलाद मोदी

मुरलीधर राव के बयान पर MP BJP की घेराबंदी शुरू, कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी की सफाई जारी

2024 में सीट बढऩे पर संशय, मुखिया रहेंगे नरेन्द्र मोदी: मध्य प्रदेश की राजनीति पर प्रहलाद मोदी ने अपना स्पष्ट मत देते हुए कहा कि यहां लीडरशिप बदलना पड़ेगा (prahlad modi said leadership change in mp). 2024 के लोकसभा चुनाव में सीट बढ़ेगी या नहीं इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में सीट बढ़ेगी या नहीं यह तो वह नहीं कह सकते, लेकिन देश में सत्ता भाजपा की रहेगी और हमारे मुखिया नरेन्द्र भाई ही रहेंगे. मध्यप्रदेश में लीडरशिप बदलने की अपनी बात पर उन्होंने कहा कि यह तो भाजपा का वरिष्ठ नेतृत्व देखेगा, मैं तो सामान्य व्यक्ति हूं. इसके अलावा गुजरात और मध्यप्रदेश में अलग-अलग परिस्थितियों का हवाला देते हुए प्रहलाद मोदी ने कहा कि गुजरात और मध्य प्रदेश का मतदाता अलग-अलग है. गुजरात में तो मतदाता सोचकर काम करता है, मप्र का मतदाता क्या करता है यह आपको पता होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details