मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: नदी में तैरते मिले PM जनधन योजना के ATM कार्ड

प्रधानमंत्री जनधन योजना के ATM कार्ड की जगह तो जनता की जेब में है, लेकिन बैतूल जिले में ये कार्ड नदी में तैरते मिले हैं. बारिश के मौसम में यूं तो काफी कुछ बहा है, लेकिन इस योजना के एटीएम कार्डों का नदी में तैरते मिलना किसी बड़ी लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है.

PM Jan Dhan Yojana ATM Card
PM जनधन योजना के ATM कार्ड

By

Published : Sep 1, 2020, 11:29 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 12:51 AM IST

बैतूल। हजारों की संख्या बने एटीएम कार्ड नदी में बहाये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना भीमपुर की है, जहां बड़ी नदी में मंगलवार को हजारों की संख्या में एटीएम कार्ड नदी में बहते पाये गए. इन कार्डों को बोरियों में भरकर फेंका गया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत ये कार्ड बनाये गए थे, जिन्हें उपभोक्ताओं को दिया जाना था. लेकिन यह सेंट्रल बैंक भीमपुर शाखा में ही पड़े रहे.

लापरवाही की हद

लीड बैंक मैनेजर नवित ने बताया कि उन्हें भी देर शाम इसकी जानकारी मिली है, इसमें अधिकांश बगैर चिप वाले ATM कार्ड थे और कुछ चिप वाले ATM कार्ड भी थे. इन्हें नष्ट करने के लिए जिस तरह के प्रावधान और प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए थी, वह नहीं अपनाई गई जो कि बेहद आपत्तिजनक है. इसी वजह से ब्रांच मैनेजर सोनू सोनी को तत्काल प्रभाव से कार्य करने से रोकते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.

नदी में तैरते ATM कार्ड

जानकारी के मुताबिक यह ATM कार्ड पांच बोरियों में भरे नदी में तैरते मिले हैं और इनकी वैधता 2022 तक की है. हालांकि लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि छह माह उपयोग न होने पर कार्ड की वैधता अपने आप खत्म हो जाती है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 12:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details