बैतूल।नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन ने रामनगर पौधारोपण समिति और गर्ग कॉलोनी पौधारोपण ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रामनगर रेलवे परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान सबसे पहले पीपल के पौधे का पूजन किया गया और फिर कार्यक्रम की शुरूआत की. इसके बाद अलग-अलग प्रजाति के करीब 550 पौधे रोपे गए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने पर्यावरण के महत्व को बताया. इस दौरान उन्होंने पौधरोपण को सराहनीय काम बताया. वहीं कार्यक्रम में मौजूद आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 50 पौधे रोपित कर उनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए. वहीं पर्यावरणविद मोहन नागर ने कहा कि आज प्रकृति से छेड़छाड़ के कारण ही हम ऐसे दुष्परिणाम स्वरूप मुंह छुपा कर घूम रहे हैं. नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के सचिव अशोक कटारे ने बताया कि हमारा यूनियन पिछले कई सालों से अपने सामाजिक दायित्व को पूरा कर रही है. इसी के तहत पिछले साल पौधरोपण के पहले चरण में करीब 800 पौधों का रोपण किया गया. वहीं लॉकडाउन के दौरान रक्तदान शिविर और ट्रेनों में भोजन वितरण का काम किया गया.