मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतलूः पर्यावरण बचाने रेलवे परिसर में किया गया पौधारोपण - रामनगर रेलवे परिसर में पौधरोपण बैतूल

बैतूल के रामनगर रेलवे परिसर में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान करीब 550 पौधे रोपे गए.

Plantation
पौधरोपण

By

Published : Sep 14, 2020, 9:19 AM IST

बैतूल।नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन ने रामनगर पौधारोपण समिति और गर्ग कॉलोनी पौधारोपण ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रामनगर रेलवे परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान सबसे पहले पीपल के पौधे का पूजन किया गया और फिर कार्यक्रम की शुरूआत की. इसके बाद अलग-अलग प्रजाति के करीब 550 पौधे रोपे गए.

पौधरोपण करते लोग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने पर्यावरण के महत्व को बताया. इस दौरान उन्होंने पौधरोपण को सराहनीय काम बताया. वहीं कार्यक्रम में मौजूद आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 50 पौधे रोपित कर उनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए. वहीं पर्यावरणविद मोहन नागर ने कहा कि आज प्रकृति से छेड़छाड़ के कारण ही हम ऐसे दुष्परिणाम स्वरूप मुंह छुपा कर घूम रहे हैं. नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के सचिव अशोक कटारे ने बताया कि हमारा यूनियन पिछले कई सालों से अपने सामाजिक दायित्व को पूरा कर रही है. इसी के तहत पिछले साल पौधरोपण के पहले चरण में करीब 800 पौधों का रोपण किया गया. वहीं लॉकडाउन के दौरान रक्तदान शिविर और ट्रेनों में भोजन वितरण का काम किया गया.

ये भी पढ़ें-MP की विद्युत वितरण कंपनी ई-ऑफिस प्रणाली से काम करने वाली देश की पहली कंपनी बनी, ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई

गर्ग कॉलोनी पौधारोपण ग्रुप के सदस्य संजू सोलंकी ने बताया कि रेलवे परिसर में जहां पूरे वार्डों की गंदगी जमा होती थी, वहां कोई भी खड़ा होना पसंद नहीं करता था. पौधारोपण ग्रुप ने मेहनत करके उस जगह की सफाई कर पौधरोपण योग्य बनाया गया. वहीं राम नगर पौधारोपण समिति के सदस्य सागर शेषकर ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में क्षेत्र के युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details